सोशल मीडिया में बढ़ गयी बेचैनी जब व्हाट्सएप ने बंद कर दिया काम करना
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले लोग शुक्रवार को कुछ देर के लिए बेचैन हो गए. सूचना के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम व्हाट्सएप आज थोड़ी देर के लिए ठप रहा जिससे दुनिया के कुछ भाग में यह संचार माध्यम काम नहीं कर पा रहा था. लोग मैसेज नहीं भेज पा […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले लोग शुक्रवार को कुछ देर के लिए बेचैन हो गए. सूचना के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम व्हाट्सएप आज थोड़ी देर के लिए ठप रहा जिससे दुनिया के कुछ भाग में यह संचार माध्यम काम नहीं कर पा रहा था. लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे.
कई बार दोस्तों को मैसेज भेजने के बाद भी जब यह डिलीवर नहीं हुआ, तो लोगों ने ट्विटर पर इस बात की तस्दीक की कि व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया है या नहीं.
मोबाइल से आधार लिंक करना ही होगा, जानें आखिरी तारीख, पढ़ें लिंक करने का तरीका
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, यह समस्या एशिया और यूरोप के साथ-साथ पूरी दुनिया में देखी गयी. भारत में तो लोग मैसेज ही नहीं कर पाये, सिंगापुर, वियतनाम, मोजाम्बिक, और इराक जैसे देशों में भी लोगों ने शिकायत की कि वह व्हाट्सएप सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
व्हाट्सएप की सेवा बाधित होने के बाद लोग एक बार फिर फेसबुक और ट्विटर पर संवाद का आदान-प्रदान करने में जुट गये.