भोपाल गैंगरेप की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी : शिवराज सिंह
भोपाल : भोपाल गैंगरेप मामले में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायी जाये. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये, जिन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती थी. Good […]
भोपाल : भोपाल गैंगरेप मामले में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायी जाये. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये, जिन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती थी.
Good News – विदेशों में काम कर रहे लोगों को भी मिलेगा EPFO कवरेज : भविष्य निधि आयुक्त
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस मामले में चार पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं और शहर के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है. यह जानकारी पुलिस महानिदेशक आर के शुक्ला ने दी.
#Dirty Politics : बिहार में निजी स्तर तक पहुंची एनडीए और राजद की लड़ाई
गौरतलब है कि कल भोपाल में एक 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. पीड़ित लड़की कोचिंग क्लास के वापस लौट रही थी. उसी वक्त चार लड़कों ने उसे उसके साथ गैंगरेप किया.