स्थानीय लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य के घर को आग के हवाले किया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर के नौपोरा इलाके के आक्रोशित लोगों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित ओवरग्राउंड सदस्य के घर को आग के हवाले कर दिया. लश्कर-ए-तैयबा के इस कथित सदस्य के घर को उस वक्त आग लगाई गई जब उसने एक लडकी को अगवा करने की नाकाम कोशिश की. नौपोरा इलाके के रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 8:44 PM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर के नौपोरा इलाके के आक्रोशित लोगों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित ओवरग्राउंड सदस्य के घर को आग के हवाले कर दिया. लश्कर-ए-तैयबा के इस कथित सदस्य के घर को उस वक्त आग लगाई गई जब उसने एक लडकी को अगवा करने की नाकाम कोशिश की.

नौपोरा इलाके के रहने वाले इमरान अहमद डार उर्फ इमरान जबरु को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमरान ने बंदूक का डर दिखाकर एक लडकी को अगवा करने की कोशिश की थी.पुलिस ने कल रात डार को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक एके-47 राइफल भी जब्त की. राइफल कथित तौर पर अगवा करने की कोशिश के वक्त इस्तेमाल की गई थी.

आज सुबह एक आक्रोशित भीड ने डार के घर और भीतर खडी दो कार को आग के हवाले कर दिया.जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर शुरु होने के बाद शायद यह पहला मौका है कि लोगों ने किसी आतंकवादी या किसी आतंकवादी संगठन के लिए ओवरग्राउंड सदस्य के तौर पर काम करने वाले शख्स के घर को आग के हवाले किया है.

Next Article

Exit mobile version