आप नेता प्रशांत भूषण को बजरंग दल ने दिखाए काले झंडे

खण्डवा, मप्र: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं जानमाने वकील प्रशांत भूषण को कश्मीर में जनमत संग्रह को लेकर दिए गए बयान के लिए आज यहां एक चुनावी रैली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. खण्डवा संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेता आलोक अग्रवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 12:20 AM

खण्डवा, मप्र: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं जानमाने वकील प्रशांत भूषण को कश्मीर में जनमत संग्रह को लेकर दिए गए बयान के लिए आज यहां एक चुनावी रैली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.

खण्डवा संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेता आलोक अग्रवाल के समर्थन में शहर में पार्टी द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा रैली में भूषण को काले झंडे दिखा रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ देशद्रोही वापस जाओ के नारे भी लगाए.

काले झंडे दिखाने के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झडप भी हुई. इस रैली में पार्टी की मुंबई उत्तर पूर्व से प्रत्याशी एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की वरिष्ठ नेता मेधा पाटकर भी मौजूद थीं. विरोध कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रशांत भूषण ने कश्मीर पर जनमत संग्रह कराने की बात कहकर अपने देशद्रोही होने का प्रमाण दिया है.

इस घटना पर संवाददाताओं के पूछने पर भूषण ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों आप से डरी हुई हैं, इसीलिए उन पर हमले करा रही है. मेधा पाटकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि नर्मदा का पानी शिप्रा नदी में जाने पर चौहान कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इधर, भाजपा ने प्रशांत भूषण को काले झंडे दिखाने की घटना से पल्ला झाड लिया. पार्टी की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह हमारी विचारधारा नहीं है और काले झंडे दिखाने वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हो सकते.

Next Article

Exit mobile version