भोपाल गैंगरेप कांड पर महिला एसपी की बेशर्म हंसी, बोली – सुन-सुन कर सिरदर्द हो गया
भोपाल :भोपाल गैंगरेप कांड के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई आदेश दिया हो, लेकिन जिस जीआरपी थाने में पीड़िता की रिपोर्ट लिखी गयी उसकी एसपी का रवैया मानवता पर सवाल खड़े करता है. महिला एसपी अनिता मालवीय मीडिया के सवालों से […]
भोपाल :भोपाल गैंगरेप कांड के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई आदेश दिया हो, लेकिन जिस जीआरपी थाने में पीड़िता की रिपोर्ट लिखी गयी उसकी एसपी का रवैया मानवता पर सवाल खड़े करता है. महिला एसपी अनिता मालवीय मीडिया के सवालों से तंग हैं और हंसते हुए कहती हैं सुबह से सवालों के जवाब दे देकर सिरदर्द हो गया है. वह हंसते हुए बताती हैं कि वह दो-तीन थाने घूमकर आयी, जब हमारे पास आयी तो हमने रिपोर्ट लिखा. महिला के आचरण में संवेदना कहीं नजर ही नहीं आ रही है. एक महिला होते हुए भी वह एक महिला के साथ एक घृणित अपराध का विवरण हंस-हंसकर दे रही हैं जैसे उन्हें कोई चुटकला सुना दिया गया हो. एसपी अनिता मालवीय का यह वीडियो मीडिया में आ चुका है, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है.
इधर आजभोपाल गैंगरेप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मैंने इस मामले पर कल ही बैठक की है. इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. साथ ही जांच में जो लापरवाही बरती गयी है उसपर भी ध्यान दिया जायेगा.
I'm deeply hurt by it. Have formed SIT to investigate the case & to also probe the lapses in investigation: MP CM on Bhopal gang-rape case pic.twitter.com/4DXZZtCLyf
— ANI (@ANI) November 4, 2017
I convened meeting on it yesterday, The negligent Policemen will not be spared, action will be taken against them: MP CM on Bhopal gang-rape
— ANI (@ANI) November 4, 2017