Loading election data...

मध्य प्रदेश : 70 रुपये गायब होने पर 10वीं की छात्राओं के उतरवाएं कपड़े

भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल में दसवीं की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की शर्मनाक घटनाप्रकाश में आयी है. जहां एक छात्रा के 70 रुपये गायब होने परशिक्षक ने जांच के बहाने कथित रूप से दो छात्राओं के कपड़े उतरवा दिये. उधर, इस मामले में गंभीरतासेलेते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 7:12 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल में दसवीं की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की शर्मनाक घटनाप्रकाश में आयी है. जहां एक छात्रा के 70 रुपये गायब होने परशिक्षक ने जांच के बहाने कथित रूप से दो छात्राओं के कपड़े उतरवा दिये. उधर, इस मामले में गंभीरतासेलेते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पीड़ित छात्रा ने बताया किउसकीकक्षा में पढ़ने वाली एक सहपाठी के कुछ पैसे खो गये थे. इसकी शिकायतउसने शिक्षक से की.जिसकेबादशिक्षक ने मेरा बैग चेक किया और चोरी की बात स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया. जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो जांच के बहाने मेरे और मेरी दोस्त के कपड़े उतरवा दिये. जिला शिक्षा अधिकारीनेइस मामले में बतायाकि शासकीय रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर विद्यालय में 10वीं की एक छात्रा ने अपने 70 रुपये चोरी हो जाने की शिकायत की. इस पर आरोपित शिक्षिका ने बैग की तलाशी ली, मगरबैगमें कुछ नहीं मिला. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिका ने तलाशी के नाम पर उनके कपड़े (लोअर) भी उतरवाए.

उधर, शिक्षिका ने इन आरोपों को गलत बताया है. शिक्षा अधिकारी ने बताया किस्कूल के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की दो महिला प्राचार्यों से जांच भी करायी जायेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version