श्रीनगर : कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा किये गये हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि संभावित त्रासदी को टाल दिया गया.
BAT action bid foiled by Army and JKP. Two terrorists killed in Dulanja Uri. No casualty on our side. Possible tragedy averted.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) November 5, 2017
डीजीपी ने ट्विटर पर लिखा, बीएटी के इस हमले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दुलांजा उरी में दो आतंकवादी मारे गये. हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है. संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है. उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी.
सेना ने इससे पहले बताया था कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. आपको बता दें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.