जम्‍मू-कश्‍मीर के उड़ी सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा किये गये हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि संभावित त्रासदी को टाल दिया गया. डीजीपी ने ट्विटर पर लिखा, बीएटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 9:39 AM

श्रीनगर : कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा किये गये हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने बताया कि संभावित त्रासदी को टाल दिया गया.

डीजीपी ने ट्विटर पर लिखा, बीएटी के इस हमले को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दुलांजा उरी में दो आतंकवादी मारे गये. हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है. संभावित त्रासदी को टाल दिया गया है. उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी.

सेना ने इससे पहले बताया था कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. आपको बता दें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version