औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016 समेत 9 विधेयकों को राष्ट्रपति ने दी मंजूर

नयीदिल्ली/रांची: औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016, गुजरात दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन और पश्चिम बंगाल औद्योगिक संशोधन मसौदे समेत आठ राज्यों के नौ विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकृति दे दी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (गुजरात संशोधन) विधेयक 2017 पर काफी विचारकरने के बाद राष्ट्रपति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 11:04 AM

नयीदिल्ली/रांची: औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016, गुजरात दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन और पश्चिम बंगाल औद्योगिक संशोधन मसौदे समेत आठ राज्यों के नौ विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकृति दे दी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (गुजरात संशोधन) विधेयक 2017 पर काफी विचारकरने के बाद राष्ट्रपति ने हाल में इसे मंजूरी दे दी. यह विधेयक विचाराधीन कैदियों को व्यक्तिगत पेशी की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की इजाजत देता है.

बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी

यह संशोधन कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विचाराधीन कैदियों को अदालतों में पेश करने के दौरान न्यूनतम पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए है. अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक के दो विधेयक (न्यूनतम मजदूरी (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017 और कर्नाटक समुद्री बोर्ड विधेयक 2015) को भी राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गयी है.

कर्नाटक मजदूरी बिल 23 उद्योगों के श्रमिकों को बेहतर मजदूरी मुहैया कराने के लिए है, जबकि समुद्री बोर्ड विधेयक एक प्राधिकरण को स्थापित करने का प्रस्ताव करता है, जो बंदरगाहों पर परियोजनाओं को शुरू करने के रास्ते बतायेगा. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक विवाद (पश्चिम बंगाल संशोधन) विधेयक 2016, औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016 और औद्योगिक विवाद (केरल संशोधन) विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

RANCHI : गर्ल्स होस्टल में एक लड़की ने फांसी लगायी

इन तीनों विधेयकों का मकसद औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवादों के निपटान के लिए नियम तय करना, कानून के तहत आने वाले कर्मचारियों का दायरा बढ़ाना एवं सभी औद्योगिक इकाइयों में शिकायत निवारण समितियों को गठित करना है.

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी है. यह विधेयक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना में सहायता करेगा. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने दंत चिकित्सक (आंध्रप्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 और भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2016 को भी मंजूरी दे दी है.

Next Article

Exit mobile version