विदिशा/देवास(मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश से आज दो ऐसी खबरें आयीं हैं जो हमारे समाज को कलंकित करती है. पहली खबर देवास जिसे की है जहां एक नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. लड़की का शव एक फॉर्म हाउस से रविवार को बरामद किया गया है. देवास के एसपी ने इस बात की पुष्टि की कि नाबालिग लड़की की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ था. देवास एसपी अंशुमन सिंह ने बताया कि मामले को IPC Sec 376&302 के तहत दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
दिल दहलाने वाली यह घटना तब सामने आयी जब नाबालिग लड़की का शव फार्म हाउस से मिला. उसके पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ढूंसा हुआ था.
नाबालिग लड़की कांताफोड़ गांव की रहने वाली थी और पिछले शुक्रवार से गायब थी. लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद उसके रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया और मांग की है कि अगर दोषियों को दो दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे जन आंदोलन शुरू कर देंगे.
13 साल के किशोर की अप्राकृतिक सेक्स के बाद हत्या
वहीं प्रदेश के विदिशा जिले में एक 13 साल के लड़के की हत्या अप्राकृतिक सेक्स के बाद किये जाने की खबर आयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विदिशा के एसपी विनीत कपूर ने बताया कि अप्राकृतिक सेक्स के बाद किशोर की हत्या की गयी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को छुपाने के लिए दुष्कर्म करने वाले ने लड़के की हत्या कर दी. घटनास्थल पर इस बात के सबूत मिले हैं कि लड़के ने बचाव के लिए काफी संघर्ष किया था, जिसके कारण उसका चेहरा मिट्टी में दबा हुआ मिला, जिसपर पत्थर से वार किया गया है.