करुणानिधि से प्रधानमंत्री मोदी ने घर जाकर की मुलाकात
चेन्नई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु पहुंचे. चेन्नई में पीएम मोदी थांती अखबार के 75 वीं वर्षगांठ में शरीक हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कद्दावर नेता करुणानिधि से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ करुणानिधि के बेटे स्टालिन भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि 93 वर्षीय करुणानिधी द्रमुक प्रमुख हैं और पिछले कई दिनों […]
चेन्नई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु पहुंचे. चेन्नई में पीएम मोदी थांती अखबार के 75 वीं वर्षगांठ में शरीक हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कद्दावर नेता करुणानिधि से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ करुणानिधि के बेटे स्टालिन भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि 93 वर्षीय करुणानिधी द्रमुक प्रमुख हैं और पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं.
.
#WATCH: PM Narendra Modi meets former #TamilNadu CM M Karunanidhi at his residence in Chennai pic.twitter.com/RPQdoNDqid
— ANI (@ANI) November 6, 2017
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री डाक्टर टीवी सोमनाथन की बेटी की शादी समारोह में भी शामिल होंगे. करुणानिधि अक्तूबर 2016 में दवाई से एलर्जी के कारण बीमार पड़ गए थे. पिछले साल दिसंबर में उन्हें दो बार कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ नेता करुणानिधि को दिसंबर के पहले सप्ताह और बाद में भी भर्ती कराया गया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिसंबर 2016 में द्रमुक नेता से मुलाकात की थी. करुणानिधि बीमार होने के बाद पहली बार इस साल 19 अक्तूबर को द्रमुक के मुखपत्र मुरासोली की 75 वर्ष की यात्रा को दिखाने वाली प्रदर्शनी में सार्वजनिक रुप से सामने आए थे.