विवादित कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्‍ट बाला को मिली बेल, CM पलानीस्‍वामी का बनाया था कार्टून

चेन्नई (तमिलनाडु) : तमिलनाडु से मुख्‍यमंत्री के. पलानीस्‍वामी का विवादित कार्टून बनाने के कारण रविवार को गिरफ्तार कार्टूनिस्‍ट बाला का सोमवार को रिहा कर दिया गया. जिले ने उन्‍हें जमानत दे दी है. कार्टूनिस्ट बाला पर मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्वर का एक विवादित कार्टून बनाने का आरोप लगा था. जेल से रिहा होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 4:25 PM

चेन्नई (तमिलनाडु) : तमिलनाडु से मुख्‍यमंत्री के. पलानीस्‍वामी का विवादित कार्टून बनाने के कारण रविवार को गिरफ्तार कार्टूनिस्‍ट बाला का सोमवार को रिहा कर दिया गया. जिले ने उन्‍हें जमानत दे दी है. कार्टूनिस्ट बाला पर मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्वर का एक विवादित कार्टून बनाने का आरोप लगा था. जेल से रिहा होने के बाद बाला ने कहा, ‘मैंने कोई जुर्म नहीं किया है. सरकार की नाकामियों को आगे भी कार्टून के माध्‍यम से लोगों के सामने लाता रहूंगा. मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. मैनें कोई हत्‍या नहीं की है.’

जिस घटना पर बाला ने बनाया था कार्टून, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी घटना

आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का कथित विवादित कार्टून बनाने के मामले में स्वतंत्र कार्टूनिस्‍ट बाला उर्फ बालाकृष्‍णन को रविवार को तिरनेलवेली की पुलिस टीम ने चेन्‍नई से गिरफ्तार किया था. वहीं, गिरफ्तारी का विरोध करते हुए चेन्नई प्रेस क्लब ने राज्य की राजधानी में एक प्रदर्शन का आह्वान भी किया था. दरअसल, उसने सूदखोरी को लेकर एक परिवार के हाल में खुदकुशी कर लेने के मामले में मुख्यमंत्री का कथित रूप से विवादित कार्टून बनाया था.

पुलिस ने बताया कि तिरनेलवेली के जिलाधिकारी संदीप नंदूरी की शिकायत पर बाला को गिरफ्तार किया गया था. कार्टून में शहर के पुलिस प्रमुख और कलेक्टर का चित्रण भी किया गया था. एक साहूकार के कथित रूप से परेशान किये जाने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर ली थी. इसके बाद 26 अक्तूबर को कार्टून को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.

Next Article

Exit mobile version