जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने पुलवामा में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बल ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन गोलीबारी में सेना के एक जवान ने भी अपनी जान गवां दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 7:35 PM

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बल ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन गोलीबारी में सेना के एक जवान ने भी अपनी जान गवां दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया.

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके की कांदी पट्टी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई. अधिकारी के अनुसार, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. दो नवंबर को पुलवामा के पंपोरे इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version