जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने पुलवामा में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, मुठभेड़ में एक जवान शहीद
श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बल ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन गोलीबारी में सेना के एक जवान ने भी अपनी जान गवां दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस […]
श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बल ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. लेकिन गोलीबारी में सेना के एक जवान ने भी अपनी जान गवां दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया.
J&K #PulwamaEncounter: 3 terrorists were also gunned down in the encounter in Aglar Kandi yesterday. Two AK-47 and one pistol were recoeverd
— ANI (@ANI) November 7, 2017
प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके की कांदी पट्टी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई. अधिकारी के अनुसार, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. दो नवंबर को पुलवामा के पंपोरे इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.