11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में आतंकी मसूद अजहर का भतीजा ढेर, अहम सवाल- अमेरिका में निर्मित राइफल कश्मीर कैसे पहुंची ?

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गत रात हुई मुठभेड में मारे गये दो विदेशी आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भतीजा बताया जा रहा है. साथ ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से पहली बार अमेरिका में निर्मित एम-4 राइफल भी बरामद की है. पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गत रात हुई मुठभेड में मारे गये दो विदेशी आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भतीजा बताया जा रहा है. साथ ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से पहली बार अमेरिका में निर्मित एम-4 राइफल भी बरामद की है.

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह मालूम हुआ है कि पुलवामा के अगलार में मुठभेड़ में मारे गये दो विदेशी समेत तीन आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद है. विक्टर बल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल बी एस राजू ने कहा कि ऐसी रिपोटें हैं कि मारे गये आतंकवादियों में अजहर का भतीजा भी शामिल है. बहरहाल, यह पुलिस जांच का विषय है.

गत रात अगलार इलाके में भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये और सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल के अलावा एम-4 राइफल भी बरामद की, जिसका अफगानिस्तान और इराक में युद्ध में ज्यादातर अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के भतीजे के मारे जाने के दावे की जांच के अलावा पुलिस इसकी भी जांच करेगी कि अमेरिका में निर्मित राइफल कश्मीर कैसे पहुंची ?

खान ने संवाददाताओं से कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने पहली बार मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी को अपना माना है. अब मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे शव को भी स्वीकार करें. जैश संस्थापक मौलाना मसूद अजहर उन तीन आतंकवादियों में से एक है जिसे वर्ष 1999 में काठमांडो से हाइजैक किये गये भारतीय विमान के यात्रियों के बदले में केंद्र सरकार ने रिहा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें