21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह हुए हमलावर, कहा- जीएसटी-नोटबंदी पर सवाल उठाने से कोई टैक्स चोर हो जाता है क्या

अहमदाबाद : नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी भूल है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे हैं […]

अहमदाबाद : नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी भूल है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे हैं और यहां वे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित कर रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि जीएसटी छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुई है. आम लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी का जो मकसद बताया वह पूरा नहीं हुआ. कालेधन वालों को पकड़ा नहीं जा सका है.

पूर्व पीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा.

पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने मौजूदा रेलवे ट्रैक्स को अपग्रेड कर हाई स्पीड ट्रेन जैसे विकल्पों पर विचार किया था ? बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘गुरूर के चलते लिया गया बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का फैसला. क्या बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाने से कोई विकास विरोधी हो जाता है ? या जीएसटी-नोटबंदी पर सवाल उठाने से कोई टैक्स चोर हो जाता है ?

उन्होंने कहा कि हर किसी को चोर और राष्ट्रविरोधी मानने का रवैया लोकतंत्र की बुनियाद के लिए खतरा है.

देखें, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के संबोधन का पूरा वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें