भाजपा की सरकार बनी तो आजम जाएंगे जेल: संगीत सोम
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक संगीत सोम ने आजम खां पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही बताया. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार बनी तो वह जेल जाएंगे. संगीत सोम ने हरिद्वार में यह बात कही.दरअसल संगीत सोम भाजपा नेता पोखरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिएहरिद्वारपहुंचे थे. इससे पहले आजम खां ने भाजपा के […]
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक संगीत सोम ने आजम खां पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही बताया. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार बनी तो वह जेल जाएंगे. संगीत सोम ने हरिद्वार में यह बात कही.दरअसल संगीत सोम भाजपा नेता पोखरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिएहरिद्वारपहुंचे थे.
इससे पहले आजम खां ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं. चुनावी माहौल में नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है. गौरतलब हो कि भाजपा विधायक संगीत सोम पर मुजफ्फरनगर दंगों के आरोप हैं.