दिल्ली में रेप की घटनाओं पर चिंतित केजरीवाल, कहा बलात्कारी को छह महीने में फांसी हो
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है-बलात्कारी को 6 महीने में फांसी हो, तभी बलात्कार रुकेंगे. इसके लिए जितनी भी नयी अदालतें चाहिए, दिल्ली सरकार उसके लिए पैसे देने को तैयार. गौरतलब है कि स्वाती मालीवाल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है-बलात्कारी को 6 महीने में फांसी हो, तभी बलात्कार रुकेंगे. इसके लिए जितनी भी नयी अदालतें चाहिए, दिल्ली सरकार उसके लिए पैसे देने को तैयार.
बलात्कारी को 6 महीने में फाँसी हो, तभी बलात्कार रुकेंगे। इसके लिए जितनी भी नई अदालतें चाहिए, दिल्ली सरकार उसके लिए पैसे देने को तैयार https://t.co/5DCgtbgVia
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 7, 2017
गौरतलब है कि स्वाती मालीवाल ने दिल्ली में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है कि बच्चों के साथ हो रही रेप की घटनाओं को रोकने के लिए मानसिकता बदलनी होगी. डर पैदा करना होगा-हर हाल में 6 महीने में फांसी देनी होगी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से गुजारिश की है कि वे इस मसे पर उच्च स्तरीय बैठक बुलायें. दिल्ली में सात साल की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने कल पूरी रात उसके साथ बितायी. बच्ची अस्पताल में भरती है. स्वाती मालीवाल ने लिखा मेरी जगह कोई भी बच्ची से आंख मिलाता तो उसकी हिम्मत न होती वहां से जाने की. हमारी बेटी के साथ हो तो क्या हमें नींद आएगी? सड़ चुका है सिस्टम.
प्रदूषण : आइएमए ने दिल्ली में घोषित किया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, केजरी ने स्कूल बंद करने के दिये संकेत
गौरतलब है कि दिल्ली के नार्थ-वेस्ट इलाके में एक सात साल की बच्ची के साथ दो नाबालिगों ने रेप किया जब वह सार्वजनिक शौचालय आयी थी. जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ वहां आयी थी, जब उसकी बहन शौचालय के अंदर गयी थी तो वह बाहर इंतजार कर रही थी, उसी वक्त दो नाबालिगों उसे बहला-फुसलाकर लेकर गये और रेप किया. बच्ची के गुप्तांग से लगातार रक्तस्राव हो रहा जिसके कारण उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक 1.5 साल की बच्ची के साथ भी रेप की घटना सामने आयी थी, जिसमें एक 33 साल के आदमी ने अपने दो बच्चों के सामने उसके साथ बलात्कार किया था.