अहमदाबाद : गुजरात में अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवारको पार्टी के छह दिवसीय गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विकास के संदेश के साथ मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं. घर-घर जाकर प्रचार करने के इस तरीके के माध्यम से पार्टी ने राज्य के 50 हजार मतदान केंद्रों के तहत मत डालनेवाले लोगों तक पहुंचने की योजना बनायी है. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
शाह ने सोला रोड इलाके में अंबाजी मंदिर में पूजा करने के बाद इस अभियान की शुरुआत नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से की जहां से वह पूर्व में विधायक रह चुके हैं. प्रचार अभियान के तहत उन्होंने करीब 10 आवासीय सोसायटियों का दौरा किया. ढोल-नगाड़ों के बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों से बातचीत की, कुछ घरों में गये, लोगों का हाल-चाल पूछा और उनसे आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देने का निवेदन किया. लोगों को भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करते देखा गया. शाह 1998 से विधायक थे, लेकिन कुछ माह पहले राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गये एक पत्र की प्रति भी वितरित की.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और अन्य भाजपा नेताओं ने भी राज्य के दूसरे हिस्सों में घर-घर जाकर प्रचार करने की शुरुआत की. रूपानी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजकोट-2 के गांधीग्राम इलाके में और आनंदीबेन ने अहमदाबाद शहर में अपने निर्वाचन क्षेत्र गठलोदिया में प्रचार किया. गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आइके जडेजा ने सोमवार को बताया था कि स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, वीके सिंह, मनसुख मंडाविया और प्रकाश जावड़ेकर भी अभियान के दौरान गुजरात का दौरा करेंगे तथा मतदाताओं से संवाद करेंगे.