मथुरा:टूटा मंच,बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी
नयी दिल्ली:मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी शनिवार को उस वक्त बाल बाल बच गईं जब सभा को संबोधित करने पहुंची हेमा के मंच का एक हिस्सा गिर गया. खबर है कि हेमा जब एक जनसभा को संबोधित करने खड़ी हुईं, तभी मंच का एक हिस्सा उनके प्रशंसकों के दबाव से गिर गया. […]
नयी दिल्ली:मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी शनिवार को उस वक्त बाल बाल बच गईं जब सभा को संबोधित करने पहुंची हेमा के मंच का एक हिस्सा गिर गया. खबर है कि हेमा जब एक जनसभा को संबोधित करने खड़ी हुईं, तभी मंच का एक हिस्सा उनके प्रशंसकों के दबाव से गिर गया.
हालांकि उनको चोट नहीं लगी और वे अपनी बात पूरी करने के बाद ही मंच से उतरीं. हेमा यहां बीती शाम रिफाइनरी नगर में एक सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. उनके आने में काफी देर हो जाने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई.
मंच पर पहुंचकर हेमा ने जैसे ही बोलना शुरू किया, उनके निकट पहुंचने की होड़ में मंच पर दबाव बढ़ गया और वह टूट गया. फिलहाल हेमामालिनी पूरी तरह दुरुस्त हैं और पूरे जोशोखरोश से अपनी दोनों बेटियों ईशा-आहना और दोनों दामादों के साथ ब्रज की गलियों में प्रचार कर रही हैं.