मुम्बई : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपना महाराष्ट्र का दौरा रद्द कर दिया. पार्टी सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी. सोनिया का उत्तरी महाराष्ट्र में नंदरबार और धुले तथा मुम्बई में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था.
मुम्बई की रैली को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने कहा कि नंदरबार और धुले में कांग्रेस अध्यक्ष ने गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर को यह दायित्व सौंपा है. इन तीनों रैलियों में कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे भी उपस्थित रहेंगे.