राकांपा ने गिरिराज के बयान को संविधान विरोधी बताया

मुंबई: राकांपा ने बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान ‘नरेंद्र मोदी का समर्थन करो या पाकिस्तान जाओ’ को ‘संविधान विरोधी’ बताते हुए इसकी निंदा की है.राज्यसभा सदस्य और राकांपा सचिव माजिद मेमन ने कहा, ‘‘यह बयान चुनाव संहिता, भारतीय दंड संहिता और संविधान का उल्लंधन है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल नुकसान पहुंचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 3:58 PM

मुंबई: राकांपा ने बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान ‘नरेंद्र मोदी का समर्थन करो या पाकिस्तान जाओ’ को ‘संविधान विरोधी’ बताते हुए इसकी निंदा की है.राज्यसभा सदस्य और राकांपा सचिव माजिद मेमन ने कहा, ‘‘यह बयान चुनाव संहिता, भारतीय दंड संहिता और संविधान का उल्लंधन है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल नुकसान पहुंचाने वाला, शरारतपूर्ण बल्कि देश में सौहार्द और शांति की स्थिति बिगाडने वाला है.’’

मेमन ने कहा, ‘‘बयान सिर्फ चुनाव आचार संहिता का ही उल्लंघन नहीं करता है बल्कि भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर अपराध है और संविधान विरोधी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि इस तरह के खतरनाक बयान को अग्रणी अखबारों में सुर्खियों में जगह मिली है, चुनाव आयोग के लिए यह जरुरी हो जाता है तत्काल गिरिराज की उम्मीदवारी रद्द की जाए.’’ राकांपा नेता ने कहा, ‘‘इसके साथ ही भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह और उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक तौर पर बयान की निंदा करनी चाहिए और अपने को उससे अलग करते हुए माफी मांगना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version