…तो वाजपेयी को भी किनारे कर देते मोदी : राहुल
करौली(राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने :मोदी: अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बडे उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है. गांधी ने कहा कि जिस तरह से […]
करौली(राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने :मोदी: अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता (आडवाणी) को बाहर कर एक बडे उद्योगपति अडानी को अपने साथ कर लिया है.
गांधी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया है उससे लगता है कि यदि आज भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में सक्रिय होते तो उनका भी यही हश्र होता जैसा कि लालकृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह का हुआ है.
आज यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि ‘‘मोदी गुजरात में विकास की बात करतें है लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है. गुजरात के विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है. उन्होंने कहा कि मोदी चाहते है कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर देश की चाबी उन्हें सौपी दी जायें. लेकिन गुजरात में क्या हुआ, गुजरात के लोगो ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गये’’.
उन्होंने कहा, ‘‘ एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आयें और उन्होंने अपनी कडी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाउ बनाया और अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोडने के लिये कह रही है कि वे :किसान: लोग बाहर से आयें है ’’. उन्होंने कहा कि इसी तरह का बर्ताव भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी और जसवंत सिंह के साथ हुआ है. उनसे कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो इसलिये यहां से जाओ. उन्होंने कहा यदि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते तो उनके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया जाता.