कांग्रेस ने की गिरिराज के बायन पर कार्रवाई की मांग

पटनाः कांग्रेस के बिहार प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह के ताजा बयान को लेकर उनकी भर्त्सना करते हुए आज कहा कि ऐसे मामलों में चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 6:05 PM

पटनाः कांग्रेस के बिहार प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह के ताजा बयान को लेकर उनकी भर्त्सना करते हुए आज कहा कि ऐसे मामलों में चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, ऐसे लोगों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है वे पाकिस्तान जाएं.

कांग्रेस की बिहार इकाई का प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रदेश के अपने पहले दौरे के क्रम में पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि यह भाजपा का चरित्र रहा है कि वह देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करती रही है.चतुर्वेदी ने संप्रदायिकता को भाजपा का मूल अस्त्र बताते हुए कहा कि गिरीराज सिंह का मानसिक इलाज कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस देश के हिंदू एवं मुसलमान सहित सभी धर्मो के लोगों को अपनी राष्ट्रीयता और राष्ट्र प्रेम के लिए क्या गिरीराज सिंह जैसे लोगों से प्रमाणपत्र लेने की जरुरत पडेगी.

चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए तथा ऐसे अपमानजनक और विद्वेष फैलाने वाले लोगों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई जा सकती है, उस पर वह विचार करे. यह पूछे जाने कि गिरीराज के बयान को लेकर उनकी पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी, चतुर्वेदी ने कहा कि चूंकि यह राष्ट्र के सभी नागरिकों का अपमान है और ऐसे बयान के जरिए मतदाताओं पर दबाव डाला जा रहा है तथा उन्हें निष्पक्ष मतदान करने से रोका जा रहा है. इसलिए यह गंभीर मसला है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस मामले में निश्चित रुप से चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.

Next Article

Exit mobile version