जया टीवी और ”अम्मा” की वारिस शशिकला के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
चेन्नई: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स जांच विभाग के अधिकारी पहुंचे और टीवी चैनल के दफ्तर में अपना आई-कार्ड दिखाते हुए प्रवेश किया. सूत्रों की मानें तो कथित रूप से टैक्स चोरी […]
चेन्नई: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स जांच विभाग के अधिकारी पहुंचे और टीवी चैनल के दफ्तर में अपना आई-कार्ड दिखाते हुए प्रवेश किया. सूत्रों की मानें तो कथित रूप से टैक्स चोरी की सूचना मिलने के बाद ये छापेमारी की गयी है.जिन जगहों पर छापेमारी जारी है ये सभी 21 ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं.
जयललिता की मौत पर खुलासा, शशिकला के डर से स्वास्थ्य के बारे में फैलायी गई थी झूठी खबर
आपको बता दें कि इस चैनल को जे जयललिता ने शुरू किया था, जिसका कंट्रोल फिलहाल अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार के पास है. शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं और उनके भांजे विवेक जयरमन ने चैनल की कमान संभाल रखी है.
आइपीएस डॉ रूपा ने फिर खोली जेल में अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला के कारनामों की पोल
खबरों के अनुसार इनकम टैक्स अधिकारियों ने शहर में विवेक के घर और शशिकला के परिवार के नियंत्रण वाले जैज सिनेमा पर भी छापेमारी की है. छापेमारी को ऐसे वक्त अंजाम दिया गया है जब अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह का केस चुनाव आयोग के पास लंबित है. इस चैनल को अन्नाद्रमुक का माउथपीस माना जाता रहा है, लेकिन पिछले महीनों में अन्नाद्रमुक में जारी आंतरिक कलह और पार्टी के शशिकला एवं मुख्यमंत्री पलानीस्वामी खेमे में पार्टी के विभाजित होने के बाद यह चैनल सरकार का आलोचक हो गया है.
जेल में स्वर्ग का सुख भोग रहीं एआर्इएडीएमके सुप्रीमो शशिकला, विशेष रसोर्इ पर दो करोड़ खर्च
एक वक्त था जब शशिकला के करीबी पलानीस्वामी ने विरोधी खेमे ओ पनीरसेल्वम के साथ हाथ मिला लिया और उनको उपमुख्यमंत्री का पद थमाया था, तब से ही चैनल और सत्तारूढ़ दल के बीच खटास बढ़ती गयी.
#TamilNadu: Income Tax department conducts raid at Jaya TV and Dr Namadhu MGR (Tamil newspaper) premises in Chennai, in a case of alleged tax evasion pic.twitter.com/LkQSVz4NWN
— ANI (@ANI) November 9, 2017