रघुराम राजन को राज्यसभा जाने में रुचि नहीं, आप की पेशकश ठुकराई, कहा एकेडेमिक फील्ड छोड़ने का इरादा नहीं

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की पेशकश को ठुकरा दिया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रघुराम राजन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे अभी भारत में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 12:12 PM


नयी दिल्ली :
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की पेशकश को ठुकरा दिया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रघुराम राजन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे अभी भारत में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हैं साथ ही वे अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक नौकरी भी कर रहे हैं, जिसे छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.

बीजिंग में ट्रंप ने कहा- उत्तर कोरिया को कंट्रोल करे चीन, शी बोले- हमारी कोशिश जारी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व आरबीआई गवर्नर के सामने राज्यसभा भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. आम आदमी पार्टी के एक नेता ने नाम ना छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी अपने किसी नेता को राज्यसभा में नहीं भेजना चाहती है, यही कारण है कि दिल्ली के तीन राज्यसभा सीटों के लिए सोशल सेक्टर के प्रतिष्ठित लोगों और रघुराम राजन के सामने पार्टी की ओर से प्रस्ताव रखा गया, लेकिन राजन ने प्रस्ताव ठुकरा दिया.

प्रद्युम्न हत्याकांड: आप भी जानें कैसे एक के बाद एक कड़ी जोड़ती गयी सीबीआइ और…

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हुआ, मोदी सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया, जिसके कारण वे वापस एकेडेमिक क्षेत्र में लौट गये. उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत बताया था. रघुराम राजन की गिनती विश्व के प्रमुख अर्थशास्त्रियों की जाती है. पिछले दिनों ऐसी खबरें भी आयीं थीं कि उन्हें नोबेल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version