नयी दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को निर्ममता से की गयी सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में एक नया मोड़ आने के बाद गुरुवार को हरियाणा पुलिस ने अपनी बात सामने रखी. मामले में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने जांच बहुत जल्द शुरू कर दी थी और उसके बाद रिपोर्ट हमने सीबीआई को सौंपी. हमें उम्मीद है कि सीबीआई दोषियों को पकड़ेगी और परिवार को न्याय दिलाएगी. आगे उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर कोई प्रेशर नहीं था. हमने परिवार को इंसाफ दिलाने की एक ईमानदार कोशिश की थी. इससे पहले आज मामले में आरोपी को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया.
प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर ने नहीं की हत्या, मासूम का हत्यारा निकला कोई और
आपको बता दें कि मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बुधवार को कहा कि प्रद्युम्न की हत्या उसी के स्कूल के सीनियर छात्र ने की है. इस बात के प्रकाश में आने के बाद हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे थे क्योंकि प्रद्युम्न की हत्या के बाद पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था और कहा था कि मामला सेक्शुअल एब्यूज का है. पुलिस ने हत्या का दोष बस कंडक्टर अशोक कुमार पर लगाया था और कहा था कि वह चाकू के साथ शौचालय में इंतजार कर रहा था. इस बात से असंतुष्ट प्रद्युम्न के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की थी जिसके बाद जांच का जिम्मा खट्टर सरकार ने पुलिस से लेकर सीबीआई को दी. बुधवार को सीबीआइ प्रवक्ता अभिषेक दलाल ने बताया कि आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, ताकि पूर्व निर्धारित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और परीक्षाएं टल जाएं और स्कूल में अवकाश घोषित हो जाये.
प्रद्युम्न हत्याकांड: आप भी जानें कैसे एक के बाद एक कड़ी जोड़ती गयी सीबीआईऔर…
गुरुग्राम पुलिस ने पूरे देश को झकझोर देने वाली इस नृशंस घटना में केवल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया था. वहीं सीबीआई ने कहा कि बस कंडक्टर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार, एक चाकू, उस शौचालय के कमोड में मिला, जहां मासूम की हत्या हुई थी. सीबीआई जिस निष्कर्ष पर पहुंची है, वह पुलिस के लिए बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन चुका था जिसके बाद आज हरियाणा पुलिस का बयान सामने आया. गौर हो कि कंडक्टर अशोक के गांववालों का कहना था कि उसे इस मामले में फंसाया गया है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.
There was no pressure at all. We did an honest attempt to bring justice to the family: Gurugram Police Commissioner on Pradyuman murder case pic.twitter.com/FBjV8bGdhD
— ANI (@ANI) November 9, 2017