13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीटी की फटकार के बाद बोले केजरीवाल- दिल्ली ही नहीं पूरा उत्तर भारत बन गया है गैस चेंबर

नयी दिल्ली : राजधानी में स्मॉग के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने चिंता जाहिर की है साथ ही दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगायी है. एनजीटी ने पूछा है कि आखिर प्रदूषण कम करने के लिए हेलिकॉप्टर से आर्टिफिशल बारिश क्यों नहीं करवाई जा रही है? यही नहीं एनजीटी ने केंद्र सरकार और […]

नयी दिल्ली : राजधानी में स्मॉग के मुद्दे पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने चिंता जाहिर की है साथ ही दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगायी है. एनजीटी ने पूछा है कि आखिर प्रदूषण कम करने के लिए हेलिकॉप्टर से आर्टिफिशल बारिश क्यों नहीं करवाई जा रही है? यही नहीं एनजीटी ने केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के रुख को ‘शर्मनाक’ बताया और समस्या के प्रति उनकी गंभीरता पर प्रश्‍न चिन्ह लगाये. एनजीटी ने कहा है कि 10 साल पुरानी गाड़ियों और 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को दिल्ली में आने से रोका जाए, साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े सामान लाने वाले ट्रक को भी रोका जाए.

मामले पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को अपनी राय रखी और कहा कि पीएम लेवल में बढ़त सिर्फ लोकल कारणों से नहीं हुई है. दिल्ली के लोग और सरकार सारे जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक फसल जलाने का उपाय नहीं निकल जाता है. आगे केजरीवाल ने कहा कि अक्टूबर से लेकर नवंबर तक सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरा उत्तर भारत गैस चेंबर बन गया है. अगर जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन पर आज या कल तक फैसला ले लिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सरकार राजनीति को एक तरफ रखकर साथ आ जाएं तो एक समाधान मिल सकता है. मामले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री (Environment) महेश शर्मा ने कहा है कि स्मॉग को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह ऐसा वक्त है जब सबको साथ आना चाहिए और समस्या का सामाधान निकालना चाहिए.

इधर , दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रदूषण को कम करने के लिए पार्किंग फीस चार गुना बढ़ाने पर सवाल उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें