वाराणसी : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आयी है. कश्मीर में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ रहे हैं. रावत ने ये भी कहा कि सेना के पास किसी भी तरह से हथियारों की कमी नहीं है. हम हथियारों के आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रहे हैं , साथ ही टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि सेना के पास जो हथियार हैं, उन्हें बेहतर बनाया जाए.
Solution to this can't be achieved overnight. Govt, intelligence agencies, state administration all are making efforts. Will be successful if things go in this direction, can say this with belief: Army Chief General Bipin Rawat #Kashmir pic.twitter.com/jbHMB8lODG
— ANI (@ANI) November 10, 2017
फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को भारत रत्न देने के प्रश्न पर रावत ने कहा कि अंतिम फैसला सरकार ही लेगी और जो भी फैसला लिया जाएगा वह स्वीकार होगा. यहां उल्लेख कर दें कि गुरुवार को रावत वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. डोकलाम मामले पर पर रावत ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हालात सामान्य बने रहें. यहां रावत कश्मीर मसले पर भी बोले. रावत ने कहा कि समस्या का हल रातों-रात नहीं निकाला जा सकता है. सरकार, इंटेलिजेंस एजेंसियां, राज्य प्रशासन को इसके लिए मिलकर कोशिश करनी होगी. सबकुछ सही तभी होगा, जब सही दिशा में काम किया जाएगा.
Our efforts will be to ensure that the situation is normal. We will stay alert there: Army Chief General Bipin Rawat #Doklam pic.twitter.com/G8isFJebqE
— ANI (@ANI) November 10, 2017
सेना प्रमुख ने कहा कि सेना को जो काम सौंपा जाता है, वो उसे बहुत अच्छी तरह से पूरा करती है. पाकिस्तान के लिए राजनीतिक तरीके से फैसले लेने की आवश्यकता है.