19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”केजरी” के ऑड-ईवन में एनजीटी का ”वॉल”, किसी को छूट नहीं, VVIP भी दायरे में

नयी दिल्ली : दिल्ली में अगले सप्ताह से वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना जारी हो जाएगी. नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर शुक्रवार को अहम सुनवाई की और फैसले पर अपनी सहमति जतायी. सुनवाई के दौरान एनजीटी ने केजरीवाल सरकार से कई सवाल किये. एनजीटी ने सवाल किया कि क्या […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में अगले सप्ताह से वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना जारी हो जाएगी. नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार के इस फैसले पर शुक्रवार को अहम सुनवाई की और फैसले पर अपनी सहमति जतायी. सुनवाई के दौरान एनजीटी ने केजरीवाल सरकार से कई सवाल किये. एनजीटी ने सवाल किया कि क्या कारों की ऑड-ईवन योजना उप-राज्यपाल और दिल्ली सरकार दोनों की सहमति से लागू की जा रही है. जब वायु गुणवत्ता बेहद खराब थी, उस समय ऑड-ईवन योजना क्यों नहीं लागू की गयी ?

एनजीटी ने पूछा कि क्या ऑड-ईवन योजना किसी खास अधिकारी की मर्जी या विचार है या यह पूरी दिल्ली सरकार का विचार है ? आगे एनजीटी ने कहा कि प्रदूषण घटाने के लिए ईपीसीए द्वारा सुझाये गये उपाय जैसे पार्किंग शुल्क बढाना बेतुका हैं. दिल्ली सरकार सशर्त रुप से कारों की सम ऑड-ईवन लागू करने के लिए स्वतंत्र है.

दिल्ली सरकार की तरफ से तरुणवीर खेहर ट्राइब्यूनल में अपना पक्ष रख रहे हैं. यहां बताते चलें कि एनजीटी ने शुक्रवार को ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा था. ट्राइब्यूनल ने कहा था कि जवाबों से यदि उसे संतुष्ट मिलेगी तभी इसकी इजाजत दी जाएगी. इस बात से पता चलता है कि एनजीटी दिल्ली सरकार के जवाबों से संतुष्ट हुई तभी इसपर सहमति जतायी.

ऑड-ईवन स्कीम में इस बार टू-वीलर्स, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को छूट नहीं दी जाएगी. 13-17 नवंबर तक लागू रहेगा. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी इसके दायरे में आयेंगे.वीवीआइपी लोगों को भी इसके दायरे में रखा जाएगा.

ऑड-इवन के दौरान डीटीसी की बसों में यात्रा मुफ्त

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में लोगों को मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. परिवहन मंत्रीने ट्वीट किया, ‘ऑड-इवन के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने को प्रोत्साहन की दिशा में दिल्ली सरकार ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रियों को फ्री यात्रा करने की अनुमति दी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें