16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड : आरोपी छात्र को 22 नवंबर तक निरीक्षण गृह भेजा गया

गुरुग्राम : गुरुग्राम की एक किशोर अदालत ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार एक किशोर को 22 नवंबर तक के लिए शनिवार को निरीक्षण गृह भेज दिया. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर निर्धारित की है. उन्होंने […]

गुरुग्राम : गुरुग्राम की एक किशोर अदालत ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार एक किशोर को 22 नवंबर तक के लिए शनिवार को निरीक्षण गृह भेज दिया. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर निर्धारित की है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में गिरफ्तार किशोर को सीबीआइ स्कूल ले गयी ताकि अपराध का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके. वह स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र था. सूत्रों ने बताया कि टीम आरोपी के साथ दोपहर के करीब स्कूल पहुंची और तीन घंटे से अधिक समय तक वहां रही. उसके बाद उसे किशोर अदालत ले जाया गया जहां मामले में सुनवाई होनेवाली थी. सूत्रों ने बताया कि टीम ने किशोर से कहा कि वह आठ सितंबर को हुई घटना को स्पष्ट करे जब स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की कथित तौर पर उसने हत्या कर दी थी.

उससे घटना की समूची कड़ी को स्पष्ट करने को कहा गया. उससे उस दिन हुई छोटी-छोटी बातों का ब्योरा देने को कहा गया. टीम ने प्रमाणित करने की कवायद के तहत विभिन्न माप ली और समय रिकॉर्ड किया जो अपराध को करने के लिए जरूरी था. ऐसा आरोपी के दावे का पता लगाने के लिए किया गया. उसने कैसे कथित तौर पर प्रद्युम्न की हत्या की इस बात को जानने के लिए सीबीआइ अधिकारियों ने सॉफ्ट टॉय के रूप में एक डमी का भी इस्तेमाल किया. इस बीच, किशोर के पिता ने रविवारको आरोप लगाया कि सीबीआइ उनके बेटे को यातना दे रही है. इसका एजेंसी ने जोरदार खंडन किया.

सूत्रों ने बताया कि किशोर अदालत ने एक स्वतंत्र कल्याण अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि जांच और गिरफ्तार छात्र से पूछताछ की निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि अधिकारी पूछताछ सत्र और आरोपी को किसी स्थान पर ले जाने के दौरान उपस्थित रहता है. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी हत्या के मामले में सभी पहलुओं और संभावनाओं का विश्लेषण करने का प्रयास कर रही है.

प्रद्युम्न गत आठ सितंबर की सुबह रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में मृत पाया गया था. उसका गला रेता हुआ था. यह घटना उसके पिता के उसे स्कूल छोडने के एक घंटे के भीतर हुई थी. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या का ठीकरा स्कूल के बस कंडक्टर पर फोड़ते हुए उसे गिरफ्तार किया था. इस मामले ने तब नाटकीय मोड़ लिया जब सीबीआइ ने हाल में घोषणा की कि उसने प्रद्युम्न की हत्या के सिलसिले में स्कूल में ही 11 वीं कक्षा में पढ़नेवाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है. उसने गुरुग्राम पुलिस की पूरी थ्योरी को नकार दिया जिसमें उसने कहा था कि प्रद्युम्न की हत्या स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार ने की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें