वोट नहीं, तो छीन लें मताधिकार: आडवाणी
नयी दिल्ली : लाल कृष्ण आडवाणी ने चुनावी रैली के दौरान वोटरों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जो वोट नहीं देता है उससे मताधिकार छीन लेना चाहिए. आडवाणी ने आश्चर्यजनक रूप से जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने मोदी के लिए भी वोट की अपील नहीं की. इसके बजाय […]
नयी दिल्ली : लाल कृष्ण आडवाणी ने चुनावी रैली के दौरान वोटरों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जो वोट नहीं देता है उससे मताधिकार छीन लेना चाहिए. आडवाणी ने आश्चर्यजनक रूप से जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान उन्होंने मोदी के लिए भी वोट की अपील नहीं की. इसके बजाय वो चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर बने रहे. और लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की. आडवाणी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा है कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जो वोट नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, ह्यदुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां मतदान नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना तक लगाया जाता है.