शर्मनाक! कार में बच्चे को दूध पिल रही थी मां, ट्रैफिक पुलिस उठाकर ले गयी कार, देखें वीडियो
मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के मलाड में ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है. दरअसल यहां एक महिला कार में बैठकर अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी तभी उसे कुछ हलचल नजर आयी. उसने देखा कि उसकी कार को पुलिसवाले उठाकर […]
मुंबई : कारोबारी नगरी मुंबई के मलाड में ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है. दरअसल यहां एक महिला कार में बैठकर अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी तभी उसे कुछ हलचल नजर आयी. उसने देखा कि उसकी कार को पुलिसवाले उठाकर लेजा रहे हैं. इस वाक्या को एक युवती ने फेसबुक से लाईव कर दिया. घटना 10 नवंबर की बतायी जा रही है.
No the Policemen towing the car did not even once ask me to get down, even when I told them that I am breastfeeding my baby they still did not stop: Jyoti Male pic.twitter.com/HpYEapJK4j
— ANI (@ANI) November 11, 2017
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिये हैं. महिला की पहचान ज्योति माले के तौर पर हुई है. महिला ने बताया कि पुलिसवालों ने उससे एक बार फिर नीचे उतरने को नहीं कहा. जब वो कार को टो (उठाकर) करके ले जा रहे थे तो मैंने उनसे कहा भी कि मैं अपने बच्चे को दूध पिला रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरी एक न सुनी.
आप भी देखें वीडियो