12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती बस में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, बस से भी फेंका

सिंगरौली (मप्र) : देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया प्रकरण की तर्ज पर जिले के बैढन थाना क्षेत्र के जलहथनी गांव में कल एक नाबालिग किशोरी से चलती बस में तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने और फिर उसे बस से बाहर फेंक देने की घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया […]

सिंगरौली (मप्र) : देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया प्रकरण की तर्ज पर जिले के बैढन थाना क्षेत्र के जलहथनी गांव में कल एक नाबालिग किशोरी से चलती बस में तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने और फिर उसे बस से बाहर फेंक देने की घटना ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया है.

पुलिस का कहना है कि मामले में बस चालक सहित सभी चारों आरोपियों को आज तड़के गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पीडि़ता के बयान के अनुसार, बस चालक ने उससे बलात्कार नहीं किया था, लेकिन पुलिस ने मामले में उसकी भूमिका को देखते हुए उसे भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के नाम बस चालक बाबूनंदन बैस और बलात्कार करने वाले वीरबलि बैस, राजबलि बैस और शुक्लाप्रसाद बैस बताये हैं. उन्होंने बताया कि चलती बस से फेंकने के कारण सिर पर आयी चोटों और सामूहिक बलात्कार की वजह से पीडि़त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सड़क किनारे 15 साल की इस घायल एवं बेहोश किशोरी को जब गांव वालों ने देखा, तो वे भौंचक्के रह गये और उन्होंने पीडि़ता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

उधर, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि घटना सिंगरौली जिले के बैढन थाना क्षेत्र के ग्राम जलहथनी के निकट की है. जलहथनी निवासी पीडि़ता, बलियरी में अपनी बुआ के घर आयी थी.कल दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे जब वह अकेले अपने घर जलहथनी जा रही थी.

उन्होंने बताया कि बलियरी मोड पर जब वह बस के इंतजार में रुकी हुई थी, तभी बारात लेने जा रही सिद्दीकी ट्रैवल्स की बस वहां से गुजरी तो पीडिता ने उसे रोका.बस में चालक सहित चार लोग सवार थे, जिसमें ज्यादातर बस का स्टाफ ही था.जलहथनी की ओर जा रही बस में पीडि़ता बैठ गयी.

पीडि़ता जब बेहोशी की हालत में ग्रामीणों को मिली, तो उन्होंने उसे होश में लाने की कोशिश की.होश में आने पर किशोरी ने उन्हें अपनी आपबीती बतायी. पीडि़ता ने उन्हें बताया कि बस में सवार होने के बाद पहले तो सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ देर में धीरे-धीरे तीन लोग उसके पास आकर बैठ गये और छेड़छाड़ करने लगे.वे अश्लील बातें कर रहे थे.जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया.

पीडि़ता ने पुलिस को भी दिए अपने बयान में बताया है कि बैढन से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुनसान एवं जंगली इलाके में बस रोककर तीन आरोपी उसे जबरन नीचे खींचकर जंगल में ले गए, जहां उन्होंने उससे सामूहिक बलात्कार किया और विरोध करने पर पिटाई की.

इसके बाद दो लोग उसे उठाकर बस तक ले आये और बस चल पड़ी.जलहथनी से दो किलोमीटर पहले ही उसे चलती बस से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद घटना में प्रयुक्त सिद्दीकी ट्रैवल्स की बस भी जब्त कर ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें