मोदी ने जादूगर वाड्रा पर साधा निशाना

अहमदाबाद : गांधी परिवार पर हमला जारी रखते हुए नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा और उन्हें एक ऐसा जादूगर करार दिया जिसने अपनी संपत्ति को बहुत तेजी से बढा लिया. वाड्रा का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि वह निश्चित तौर एक जादूगर है जिसने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 10:01 AM

अहमदाबाद : गांधी परिवार पर हमला जारी रखते हुए नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा और उन्हें एक ऐसा जादूगर करार दिया जिसने अपनी संपत्ति को बहुत तेजी से बढा लिया. वाड्रा का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि वह निश्चित तौर एक जादूगर है जिसने अपने एक लाख रुपये के निवेश को महज चार साल में 300 करोड़ रुपये में तब्दील कर लिया.

मोदी ने 3डी प्रौद्योगिकी के जरिये प्रसारित अपने भाषण में कहा, सोनिया एवं राहुल गांधी अपने कई भाषणों में अक्सर उस जादूगर का उल्लेख करते हैं जिसके पास भारत को बदलने की शक्ति है. उन्होंने कहा, काफी प्रयासों के बाद मैंने उस जादूगर का पता लगा लिया. हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार वह (वाड्रा) केवल दसवीं पास है और उसने एक लाख रुपये के निवेश से चार साल में 300 करोड़ रुपये बना लिये. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी संभवत: एक अमेरिकी अखबार में छपी उस खबर का जिक्र कर रहे थे जिसके अनुसार वाड्रा ने अपनी संपत्ति बहुत कम समय में कई गुना बढा ली है.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि गुजरात के कई इलाकों में भारी वर्षा के कारण राज्य में कम से कम चार ऐसी 3डी रैलियों को रद्द करना पडा. मोदी ने अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की तारीफ की जिसके कारण माताजी (सोनिया) को अपने पुत्र राहुल को बचाने के लिए अमेठी की तरफ दौडना पडा.

Next Article

Exit mobile version