अब मोदी नहीं गायेंगे ”मैं देश नहीं मिटने दूंगा”
नयी दिल्ली:बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार से पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर बने गाने को हटाने का फैसला किया है. यह गाना 25 मार्च को जारी किया गया था. गाने के बोल हैं ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’. इस गाने में खुद मोदी ने आवाज दी है्. बीजेपी ने गाने को गैर जरूरी बताकर इसे […]
नयी दिल्ली:बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार से पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर बने गाने को हटाने का फैसला किया है. यह गाना 25 मार्च को जारी किया गया था. गाने के बोल हैं ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’. इस गाने में खुद मोदी ने आवाज दी है्. बीजेपी ने गाने को गैर जरूरी बताकर इसे प्रचार से हटाने का निर्णय लिया है.
बीजेपी के एक नेता के मुताबिक, ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा…मैं देश नहीं मिटने दूंगा’ बहुत ज्यादा गंभीर है उसमें देश के मिटने का भाव और मोदी द्वारा उसे बचाने का संदेश जाता है, जो गैर जरूरी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी की टीम शुरू से ही इन लाइनों से संतुष्ट नहीं थी. लेकिन केंद्रीय चुनाव प्रचार अभियान से जुड़ी योजना के मुताबिक मोदी टीम ने प्रचार में सहयोग किया.