27 साल में तीन गुणा बढ़ी वैष्णो माता दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, अब हर दिन 50 हजार कर सकेंगे दर्शन

नयी दिल्ली : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में एक दिन में जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमा 50,000 तय कर दी है. अब एक दिन में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णव के दर्शन नहीं कर सकेंगे.ट्रिब्यूनल ने यह फैसलापर्यावरणीय मानकों के अनुरूप लिया है.1990के बादमातावैष्णव देवी के दर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 12:47 PM

नयी दिल्ली : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में एक दिन में जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या सीमा 50,000 तय कर दी है. अब एक दिन में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णव के दर्शन नहीं कर सकेंगे.ट्रिब्यूनल ने यह फैसलापर्यावरणीय मानकों के अनुरूप लिया है.1990के बादमातावैष्णव देवी के दर्शन के लिए जाने वालेश्रद्धालुओंकीसंख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है.साल 1991के 30 लाख 50 हजार श्रद्धालुओंकेसलाना दर्शन से बढ़करयहसंख्या एक करोड़ के आसपास पहुंच गयी है.ऐसे में ट्रिब्यूनल ने ऐसा निर्णय लिया है. ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा कि यदि संख्या तय सीमा से अधिक होती है तो तीर्थयात्रियों को कटरा या अर्द्धकुमारी में रोक दिया जाएगा.

साथ ही वैष्णो देवी में केवल पैदल चलने वालों और बैटरी से चलनेवाली कार के लिए एक विशेष रास्ता 24 नवंबर से खुलेगा.

वैष्णो देवी हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जो जम्मू के त्रिकूटा पर्वत पर समुद्र तट से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. देश भर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां दर्शन के लिए जाते हैं. ठंड के दिनों में दर्शन करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है. इस कारण चुनौतियां बढ़ जाती हैं.


किस साल कितने श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

वर्ष 1991 : 31.5 लाख
वर्ष 1996 : 40 लाख
वर्ष 2000 : 50 लाख
वर्ष 2004 : 60 लाख
वर्ष 2007 : 74.17 लाख
वर्ष 2008 : 67.02 लाख
वर्ष 2009 : 82 लाख
वर्ष 2010 : 87.2 लाख
वर्ष 2011 : 1.01 करोड़
वर्ष 2012 : 1.04 करोड़
वर्ष 2013 : 93 लाख 23 हजार, 647
वर्ष 2014 : 78 लाख तीन हजार, 193
वर्ष 2015 : 77 लाख, 76 हजार, 604

इस लिंक को क्लिक कर आप वैष्णो देवी यात्रा का खूबसूरत यू ट्यूब वीडियो देख सकते हैं

Next Article

Exit mobile version