…तो खत्म हो जायेगी सपा और बसपा भी : केजरीवाल

अमेठी : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सपा-बसपा को कांग्रेस तथा भाजपा की भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिकतावादी राजनीति की ही शाखा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस तथा भाजपा के खात्मे के साथ इन दोनों दलों का नामोनिशान स्वत:ही मिट जायेगा. केजरीवाल ने बातचीत में कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 1:37 PM

अमेठी : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सपा-बसपा को कांग्रेस तथा भाजपा की भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिकतावादी राजनीति की ही शाखा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस तथा भाजपा के खात्मे के साथ इन दोनों दलों का नामोनिशान स्वत:ही मिट जायेगा.

केजरीवाल ने बातचीत में कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में उनकी लड़ाई किसी दल से नहीं है, उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार कुशासन एवं सांप्रादायिकता से है. देश का आम आदमी इसी से परेशान है. यह पूछे जाने पर कि उनके निशाने पर केवल कांग्रेस और भाजपा ही क्यों हैं और सपा बसपा क्यों नहीं केजरीवाल ने कहा कि सपा बसपा तो कांग्रेस और भाजपा की भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिकतावादी राजनीति की शाखाएं हैं दोनों बडे दल खत्म हो गये तो सपा बसपा का भी नामोनिशान मिट जायेगा.

उन्होंने दावे के स्वर में कहा कि काशी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी एवं अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं. इन दोनों के हारने के साथ ही भाजपा कांग्रेस में इतने विभाजन हो जायेंगे कि कोई गिन नहीं सकेगा.

पार्टी उम्मीदवार कुमार विश्वास के समर्थन में रोड शो पर निकले अरविंद ने कांग्रेस उम्मीदवार तथा मौजूदा सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं दो दिन से यहां घूम रहा हूं . मैंने देखा कि यहां के लोगों ने राहुल को हराने तथा कुमार विश्वास को जिताने का मन बना लिया है. मुझे अमेठी देख कर बड़ा दुख हुआ क्योंकि यहां के लोगों को वंशवाद के नाम पर ठगा गया है.

Next Article

Exit mobile version