अमरिंदर सिंह के बयान के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर के बाहर सिखों का प्रदर्शन

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता कैप्‍टन अ‍मरिंदर सिंह के बयान के खिलाफ आज सिखों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. 10 जनपथ स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी पहुंचे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. अकालियों का यह प्रदर्शन अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 1:44 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता कैप्‍टन अ‍मरिंदर सिंह के बयान के खिलाफ आज सिखों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. 10 जनपथ स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी पहुंचे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

अकालियों का यह प्रदर्शन अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान के ख़िलाफ़ है, जिसमें उन्होंने 1984 के सिख दंगों के मामले में जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दे दी. अ‍मरिंदर सिंह के बयान के बाद से सिखों में जबरदस्‍त नाराजगी देखी गयी. इस दौरान विरोधियों को हटाने के लिए पुलिस तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version