गाजियाबाद : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यन स्वामी, कुमार विश्वास के बाद अब हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है और भंसाली को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पद्मावती फिल्म का राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में विरोध किया जा रहा है. तमाम संगठन इस फिल्म को प्रतिबंधित किये जाने की मांग कर रहे हैं. विरोध करनेवालों का साफ तौर पर कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है.
चक्रपाणि महाराज ने आरोप लगाया है कि भाजपा खुद को महिलाओं का सम्मान करनेवाली राजनीतिक पार्टी बताती है. लेकिन यहां पर जौहर करनेवाली एक रानी के गौरवशाली इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि केंद्र सरकार पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा है कि संजय लीला भंसाली जैसे लोग इतिहास के साथ में छेड़छाड़ करने का काम करते हैं. इनकी गलती के लिए तुरंत गिरफ्तार किए जाना चाहिए. रानी पद्मावती वीर नारी थी, फिल्म के जरिये लोगों तक गलत संदेश दिये जाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म पद्मावति में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.