भाजपा का सवाल, टाइटलर को क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं अमरिंदर
नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज आरोप लगाया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में तत्कालीन सरकार की मिलीभगत साफ थी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस बारे में जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट देकर दंगा पीडितों के बजाय अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक रिश्तों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. जेटली […]
नयी दिल्ली: भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज आरोप लगाया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में तत्कालीन सरकार की मिलीभगत साफ थी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इस बारे में जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट देकर दंगा पीडितों के बजाय अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक रिश्तों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं.
जेटली ने अपने ब्लाग में कहा कि 1984 के दंगे हमेशा एक बुरी याद बने रहेंगे.इंदिरा गांधी की हत्या के बाद निर्दोष सिखों का नरसंहार भारतीय लोकतंत्र पर काला धब्बा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि हजारों निर्दोष सिखों का मारा जाना भयावह है और उससे भी भयावह यह है कि उसके दोषियों को अभी तक दंडित नहीं किया गया.
भाजपा नेता ने लोकसभा चुनाव में अमृतसर लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वन्द्वी अमरिंदर सिंह को आडे हाथ लेते हुए कहा, ‘‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ‘‘डेविल्स एडवोकेट’’ क्यों बन गए और जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट क्यों दी, जबकि सचाई सामने लाने का काम तो जांच एजेंसियों का है. क्या वह उस व्यक्ति के बारे में पहले से ही फैसला देने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बारे में माना जाता है कि वह उन दंगों में शामिल था?