19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा-जादू से गुजरात से धन गायब कर दिया

पाटन/नयीदिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला तेज करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा के दो दशक के शासन के दौरान नरेंद्र मोदी ने जादू से राज्य से धन को गायब कर दिया. जिले के हारिज गांव में अधिसूचित और गैर-अधिसूचित जनजातियों के सदस्यों के साथ बातचीत के […]

पाटन/नयीदिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला तेज करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा के दो दशक के शासन के दौरान नरेंद्र मोदी ने जादू से राज्य से धन को गायब कर दिया. जिले के हारिज गांव में अधिसूचित और गैर-अधिसूचित जनजातियों के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान गांधी को एक व्यक्ति ने बताया कि पहले वह सपेरा था, लेकिन अब जादू दिखाकर जीवकोपार्जन करता है. इसके बाद ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लेकर चुटकी ली. इसके बाद गांधी ने उस व्यक्ति से कुछ जादू करने को कहा. उस व्यक्ति ने इस दौरान अपनी हाथ की सफाई से रुपये लाकर दिखाये. प्रदर्शन के खत्म होने के बाद गांधी ने लोगों से कहा, आपकी तरह नरेंद्र मोदी ने भी पिछले 22 वर्ष से गुजरात में जादू किया हुआ है. अंतर ये है कि आपने रुपये दिखाय,े जबकि मोदी जी ने इसे गायब कर दिया.

उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि पार्टी उनकी समस्याओं और परेशानियों पर गौर करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा, हम (दिसंबर चुनाव) के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं. पहले बंद दरवाजों के भीतर दो-तीन नेता घोषणापत्र तैयार किया करते थे. इस बार हम लोगों से बात करके घोषणापत्र बना रहे हैं. उन्होंने सदस्यों से घोषणापत्र समिति के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजने और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने को कहा.

इसके बाद वराणा में एक जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से संबंधित एक कंपनी पर शेयरों के कारोबार में गड़बड़ से जुडे आरोपों पर जवाब देने की मांग की. गांधी ने कहा, (रूपाणी के खिलाफ) यह आरोप मीडिया ने नहीं लगाया है. शेयर बाजार को नियंत्रित करनेवाले संगठन ने यह कहा कि आपके मुख्यमंत्री बेईमान हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय की कंपनी की संपत्ति में कथित तौर पर हुए बेहिसाब बढ़ोतरी को लेकर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा, कितना भी चतुर व्यवसायी कुछ महीनों के भीतर 50,000 रुपये से 80 करोड़ रुपये नहीं बना सकता है. लेकिन, वर्ष 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे की कंपनी में ऐसा हुआ है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला जारी रखा और कहा, मोदी जी कहते थे ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. देशवासी यह जानना चाहते हैं कि अमित शाह के बेटे और विजय रूपाणी के बारे में आपका क्या कहना है. आप अगर इन मुद्दों पर कुछ नहीं बोलेंगे तो गुजरात के लोग आपको चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार समझेंगे. गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. वह यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल रानी की वाव और कपास के खेत में भी गये. पाटन में दलितों के एक समूह के साथ बातचीत में गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में किये जानेवाले सभी वादों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मनुवादी संस्था बताया.

आंखों में तूफान, साहेब अंजान क्यों हैं?

राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में फैले वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण आम आदमी को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए एक फिल्म की गजल के शब्दों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया, क्या बतायेंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट में कहा, सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है? राहुल का स्पष्ट संकेत वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि की ओर था. राहुल ने ये शब्द दरअसल गमन फिल्म के लिए लिखी गयी शहरयार की गजल से लिये हैं. दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वह सभी वर्गों के लिए एक भारी परेशानी का कारण बना हुआ है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे यह पंक्ति जोड़ी है क्या बतायेंगे साहेब, सब जानकार अंजान क्यों हैं? राहुल ने ट्वीट के साथ मास्क पहने हुए बच्चों की तस्वीर और एक खबर पोस्ट की है. खबर में कहा गया है कि भारत में वायु प्रदूषण के कारण 18 लाख लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए शेरो-शायरी का सहारा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें