नयी दिल्ली: तुलसीराम प्रजापति हत्या मामले में नरेन्द्र मोदी को ‘‘संभावित आरोपी’’ बताने संबंधी कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों में मतदाताओं का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाने की सत्तारुढ दल की रणनीति का यह एक हिस्सा है.
पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा कि 10 साल से सत्ता में रहते हुए सीबीआई का कथित तौर पर लगातार दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसे बेबुनियाद मुद्दे उठाना कई सवाल खडे करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज कुछ हत्याओं का मुद्दा उठा रही है जो कि उसके कुशासन, भ्रष्टाचार और नेतृत्वहीनता से जनता का ध्यान हटाने की रणनीति का हिस्सा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा है कि नरेन्द्र मोदी तुलसीराम प्रजापति हत्या मामले में ‘संभावित अभियुक्त’ हैं और सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी चाहिए.
मोदी के आलोचकों को पाकिस्तान भेजने संबंधी बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान और उसे वापस नहीं लेने के प्रश्न पर लेखी ने कहा, कई लोगों को सार्वजनिक रुप से बात कैसे कही जाए इसका प्रशिक्षण दिए जाने की जरुरत है और इसमें कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं.
गिरिराज के बयान के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग बहुत से गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. मैं ऐसे बयानों की निंदा करती हूं जो बिना सोचे समङो दिए जाते हैं. ऐसे लोगों को इस बात का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है कि सार्वजनिक रुप से बातें कैसे कहनी चाहिए. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी ऐसा प्रशिक्षण लेने की जरुरत है.’’ विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिया द्वारा कल गुजरात में दिए गए मुस्लिम विरोधी बयान पर उन्होंने यह कह कर कुछ कहने से इंकार कर दिया कि वह उन लोगों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी जिनका भाजपा पर नियंत्रण नहीं है. तोगडिया भाजपा में नहीं हैं.