अनुच्छेद 370 के पैरोकार बताएं कि इसका जम्मू कश्मीर को क्या फायदा मिला :राजनाथ

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संवैधानिक प्रावधान पर बहस की वकालत करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वालों को बताना चाहिए कि इससे जम्मू कश्मीर को कैसे फायदा हुआ है. राजनाथ ने कहा, ‘‘हमारा यह रख इसलिए है कि इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 4:48 PM

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संवैधानिक प्रावधान पर बहस की वकालत करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करने वालों को बताना चाहिए कि इससे जम्मू कश्मीर को कैसे फायदा हुआ है.

राजनाथ ने कहा, ‘‘हमारा यह रख इसलिए है कि इससे (अनुच्छेद 370 से) जम्मू कश्मीर को बिल्कुल भी फायदा नहीं हुआ है. अगर इससे फायदा मिला होता, गरीबी हटाने में मदद मिली होती तो हम इसका स्वागत करते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’ इस मुद्दे पर बहस की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद को समाप्त करने का विरोध करने वालों को स्पष्ट करना चाहिए कि इससे राज्य को कैसे फायदा हुआ है. हमारा मानना है कि इससे राज्य को लाभ नहीं मिला है.

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में भाजपा ने कहा है, ‘‘ भाजपा अनुच्छेद 370 पर अपना रख दोहराती है और सभी पक्षों से इस बारे में चर्चा करेगी तथा इस अनुच्छेद को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है.’’ राजग के सत्ता में आने की स्थिति में पाकिस्तान के साथ रिश्तों के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों तरफ से दोस्ताना संबंधों की आकांक्षा रहेगी.उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा पडोसी है. हम उसके साथ और अन्य सभी पडोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहेंगे. लेकिन पाकिस्तान की भी ऐसी कोशिश होनी चाहिए. हम पाकिस्तान से यह अपेक्षा भी रखते हैं कि भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखे.’’

Next Article

Exit mobile version