आप ने तोगडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
नयी दिल्ली: खास इलाकों में संपत्ति खरीदने को लेकर एक मुस्लिम कारोबारी को कथित रुप से निशाना बनाने के लिए विहिप नेता प्रवीण तोगडिया पर बरसते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनावों के दौरान ‘‘शांतिपूर्ण माहौल को विषाक्त करने’’ पर आज दक्षिण पंथी समूह के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आप ने यहां […]
नयी दिल्ली: खास इलाकों में संपत्ति खरीदने को लेकर एक मुस्लिम कारोबारी को कथित रुप से निशाना बनाने के लिए विहिप नेता प्रवीण तोगडिया पर बरसते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनावों के दौरान ‘‘शांतिपूर्ण माहौल को विषाक्त करने’’ पर आज दक्षिण पंथी समूह के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
आप ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ यह स्तब्धकारी और शर्मनाक कृत्य है तथा यह भारत के संविधान के खिलाफ है जिसमें हर नागरिक के लिए समानता और स्वतंत्रता का प्रावधान किया गया है.’’ आप ने मांग की कि चुनाव आयोग को तोगडिया के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उन्हें चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल को विषाक्त बनाने की अनुमति नहीं मिल सके.’’
आप ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को सफाई देनी चाहिए. पार्टी ने कहा, ‘‘ आप की मांग है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रुप से इस कृत्य का खंडन करना चाहिए, तोगडिया और उस रात एकत्र भीड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और आश्वासन देना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘ अगर तोगडिया और उनके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे कृत्यों में मोदी की संलिप्तता स्पष्ट हो जाएगी.’’