भाजपा कॉरपोरेट और गरीबों के लिए दो अलग भारत का निर्माण करने की कोशिश कर रही है :राहुल
महबूबनगर: भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ‘हिंदुओं को मुसलमानों से लडवाने’ और दो भारत का निर्माण करने की कोशिश कर रही है जिसमें से एक व्यापारी वर्ग के लिए होगा और दूसरा गरीबों का. राहुल ने महबूबनगर में रैली को संबोधित करते हुए […]
महबूबनगर: भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ‘हिंदुओं को मुसलमानों से लडवाने’ और दो भारत का निर्माण करने की कोशिश कर रही है जिसमें से एक व्यापारी वर्ग के लिए होगा और दूसरा गरीबों का.
राहुल ने महबूबनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा के लोग हिंदुओं को मुसलमानों से लडवाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि सिर्फ व्यापारी और कुछ चुने हुए उद्योगपति धनी बनें लेकिन देश के शेष हिस्से को लाभ नहीं मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे दो भारत का निर्माण करना चाहते हैं-एक धनी के लिए और एक गरीब के लिए. एक भारत कुछ चुनिंदा व्यापारियों के लिए और दूसरा भारत किसान, श्रमिकों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा भारत चाहती है जहां गरीब, किसान, श्रमिक, हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई समेत सभी लाभान्वित हों.
उन्होंने कहा कि देश विगत एक दशक के संप्रग के शासनकाल के दौरान सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है और कुल 15 करोड लोगों को गरीबी रेखा के दायरे से बाहर निकाला गया है.उन्होंने कहा, ‘‘हमने न सिर्फ आर्थिक प्रगति हासिल की है बल्कि 15 करोड लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला है. कैसे वे गरीबी से बाहर निकले. हमने गारंटी कार्ड (मनरेगा का जॉब कार्ड) दिया है.’’