#DirtyPolitics: केवल हार्दिक पटेल नहीं कांग्रेस नेता सिंघवी तक फंस चुके हैं सेक्स स्कैंडल मामले में, पढ़ें कुछ खास
नयी दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर वार-प्रतिवार अपने चरम पर है. ऐसे वक्त में एक वीडियो सामने आया है जिसपर रातनीति गरम हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि हार्दिक एक अजनबी लड़की के साथ कमरे […]
नयी दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर वार-प्रतिवार अपने चरम पर है. ऐसे वक्त में एक वीडियो सामने आया है जिसपर रातनीति गरम हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि हार्दिक एक अजनबी लड़की के साथ कमरे में हैं, हालांकि हार्दिक पटेल ने वीडियो को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो का इस्तेमाल करके गंदी राजनीति की जा रही है. हार्दिक ने गांधीनगर में मीडिया के समक्ष कहा कि मैं वीडियो में नहीं हूं. भाजपा गंदी राजनीति के तहत महिला का इस्तेमाल कर रही है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता का नाम सेक्स स्कैंडल में आया हो आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख घटनाओं पर…
1. बाबूलाल नागर सेक्स स्कैंडल
यह 2013 की बात है जब जयपुर की एक महिला ने राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला का आरोप था कि बाबूलाल ने सरकारी नौकरी का लालच दिया और उसका यौन शोषण किया. महिला ने यहां तक आरोप लगाया था उसे मुंह बंद रखने के लिए धमकाया जाता था. नागर को इस आरोप के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
2. कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी का मामला
बात 2012 की है जब कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ सेक्स स्कैंडल का आरोप लगा था. आपको बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी का नाम भारत के बड़े वकीलों में शामिल है. सिंघवी को सुप्रीम कोर्ट के अपने चैंबर में कथित तौर पर आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया था. इस वक्त सिंघवी के ड्राइवर पर उस सीडी को बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था. इसका नतीजा यह हुआ था कि सिंघवी को कांग्रेस प्रवक्ता और कानून और न्याय मामलों के स्थायी संसदीय समिति के चेयरमैन के पद से भी त्यागपत्र देना पड़ा था.
3. गोपाल कांडा केस जिसने कारण हुई फजीहत
गोपाल कांडा केस एक वक्त काफी चर्चे में रहा था. एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा कथित तौर ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. गीतिका, कांडा के एमएलडीआर एयरलाइन्स से जुड़ी थी और यौन शोषण का शिकार होने के बाद 2012 में उसने खुदकुशी कर ली थी. अपने सूसाइड नोट में गीतिका ने कांडा पर गंभीर आरोप लगाये थे. मामले के तूल पकड़ने के बाद कांडा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
4. महिपाल मदेरना सेक्स स्कैंडल याद करें
यह बात राजस्थान की है जहां 2011 में अशोक गहलोत सरकार को उनके जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरना पर भांवरी देवी सेक्स स्कैंडल के आरोप ने हिलाकर रख दिया. भांवरी देवी एएनएम थी जो अचानक से एक दिन वो गायब हो गयी तब उनके पति ने मदेरना पर उनके अपहरण का आरोप लगाया था. ऐसी खबर चर्चे में रही कि भांवरी देवी ने मदेरना के साथ ही और कई रसूखदार लोगों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाले वीडियो को डिलीट करने के लिए सौदा करने की कोशिश की थी. इस मामले में मदेरना को गहलौत सरकार से बर्खास्त कर दिया गया था.
5. एनडी तिवारी और सेक्स स्कैंडल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी 2009 में आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के पद पर आसीन थे. तिवारी की उम्र उस समय 85 साल थी. आरोप लगने के बाद तिवारी ने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. 2008 में रोहित शेखर ने तिवारी को अपना बायोलॉजिकल पिता बताया था जिसके बाद कोर्ट द्वारा डीएनए टेस्ट कराया गया और 27 जुलाई 2012 को डीएनए रिपोर्ट आने के बाद तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया.
6. हरक सिंह रावत का मामला
यह घटना 2003 की है, उत्तराखंड के राजस्व मंत्री हरक सिंह रावत पर असम की इंदिरा देवरा उर्फ जेनी ने उसे अपने नवजात बच्चे का पिता बताया था. हालांकि ये मामला तब ठंडा हो गया था क्योंकि जब बच्चे का डीएनए टेस्ट हुआ तो वह रावत से मैच नहीं खाया.
7. गोपीनाथ मुंडे का क्या था मामला
1997 में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे की छवि को गहरा धक्का लगा जब तमाशा डांसर बरखा पाटिल के साथ उनके संबंधों की खबर चर्चे में आयी. यहां तक की तत्कालीन शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने अपनी पार्टी की बैठक में मजाक करते हुए कहा था मैंने मुंडे को कहा जब प्यार किया तो डरना क्या. हालांकि मुंडे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और विपक्ष पर इस साजिश का आरोप लगाया.
8. आप नेता संदीप कुमार
पिछले साल आम आदमी पार्टी ने सेक्स सीडी कांड में फंसे अपने पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से अपने विधायक संदीप कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. संदीप कुमार की एक कथित सीडी न्यूज़ चैनलों के पास आयी थी जिसमें वो दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखायी दिये थे. हालांकि संदीप कुमार ने दावा किया था कि सीडी में दिख रहे शख्स वह नहीं कोई और है जिसकी जांच होनी चाहिए.