इंडिगो विमान के नीचे अचानक आया सुअर, तो पायलट ने किया कुछ ऐसा

मुंबई : विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान के साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर सकता है. ‘जी हां ‘ विमान में बैठे यात्री भी इस दृश्‍य को देखकर अवा‍क रह गये. दरअसल , यात्री और पायलट उस समय हैरान रह गये जब उड़ान से ठीक पहले अचानक हवाई पट्टी पर जंगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 1:49 PM

मुंबई : विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान के साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर सकता है. ‘जी हां ‘ विमान में बैठे यात्री भी इस दृश्‍य को देखकर अवा‍क रह गये. दरअसल , यात्री और पायलट उस समय हैरान रह गये जब उड़ान से ठीक पहले अचानक हवाई पट्टी पर जंगली सुअर नजर आया और वह विमान के नीचे पहुंच गया.

हालांकि, पायलट ने विमान को रोकने के बजाए उड़ान भरना उचित समझा. विमान में करीब 160 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे. इंडिगो ने मंगलवार को बयान में कहा कि ऐसे समय में पायलट उड़ान को नहीं रोक सकता था और उसे उड़ान भरने के लिए मजूबर होना पडा, लेकिन सावधानी बरतते हुए कुछ देर बाद उसने विमान को हवाई पट्टी पर उतारा , जिसके बाद किसी संभावित क्षति की जांच की गयी.

विमानन कंपनी ने कहा कि जरूरी जांच के बाद विमान को यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम की वजह से उड़ान में डेढ़ घंटे देरी हुई. रविवार को हुई इस घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version