14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात की राजनीति में जारी है सीडी का गंदा खेला, आज फिर आया हार्दिक पटेल का विवादस्पद वीडियो

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में सेक्स सीडी और वीडियो का खेल चल रहा है. पाटीदार अनामत आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल का मंगलवार को एक बार फिर कथित वीडियो आया है. इस वीडियो में हार्दिक पटेल जैसा दिखने वाला शख्स व उसके कुछ दूसरे साथी बेड पर लेते हुए हैं और बेड पर […]

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में सेक्स सीडी और वीडियो का खेल चल रहा है. पाटीदार अनामत आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल का मंगलवार को एक बार फिर कथित वीडियो आया है. इस वीडियो में हार्दिक पटेल जैसा दिखने वाला शख्स व उसके कुछ दूसरे साथी बेड पर लेते हुए हैं और बेड पर एक लड़की बैठी हुई है,जिससेये लोगहल्के-फुल्केअंदाज में बात करते दिखते हैं. लड़की के बगल में हार्दिक जैसाशख्स बैठादिखरहाहै. इस वीडियो में कथित रूप से हार्दिक के जो दो साथी दिख रहे हैं, उसमें एक का नाम ब्रिजेश पटेल बताया जा रहा है. ब्रिजेश पटेल को हार्दिक पटेल का दायां हाथ माना जा रहा है.

हालांकि प्रभात खबर डॉट काॅम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.इसवीडियो को 22 मई का बताया जा रहा है. हार्दिक पटेल का खेमा इस वीडिया को फर्जी बता रहा है. हार्दिक ने वीडियो कांड पर कहा है कि वे 18 नवंबर को एक बड़ा खुलासा करेंगे.

इससेपहले सोमवार को वीडियो जारी करने के आरोपों को झेल रहे हार्दिक पटेल के ही पूर्व साथी अश्विन सांकड़सरिया ने कहा था कि इसमें मेरा या भाजपा का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा था कि यह उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जो कांग्रेस में विधानसभा टिकट वितरण को लेकर परेशान हैं.

इससे पहले सोमवार को कथित रूप से अपनी सेक्स सीडी आने पर हार्दिक पटेल ने कहा था कि इन लोगों ने संजय जोशी की सीडी बनायी थी, मेरी भी बनायी, उन्होंने सीडी को डाक्टरेटेड बताते हुए कहा था कि यह गुजरात की महिलाओं को अपमान है. हार्दिक ने कहा था कि यह भाजपा की गंदी राजनीति का हिस्सा है. हार्दिक ने यह भी कहा था कि मैं मर्द हूं, नपुंसक नहीं हूं और जो भी करना होगा सीना ठोक कर करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें