नयी दिल्ली: एशियन डेवलपमेन्ट बैंक (एडीबी) के कंट्री डायरेक्टर श्री केनिची योकोयामा और दूसरे पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड तेजी से विकास कर रहा है. यहां आधारभूत संरचना के काम को गति देने में एडीबी अपनी महत्ती भूमिका निभाये.
एशियन डेवलपमेन्ट बैंक (एडीबी) @ADB_HQ के कंट्री डायरेक्टर श्री केनिची योकोयामा और दूसरे पदाधिकारियों के साथ बैठक की। झारखंड तेजी से विकास कर रहा है। यहां आधारभूत संरचना के काम को गति देने में एडीबी अपनी महत्ती भूमिका निभाये। #HappyBirthdayJharkhand pic.twitter.com/FMp7EAQIzG
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 14, 2017
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखण्ड को 10-12 हजार करोड़ रुपये का सहयोग करें. इसमें सड़क, हाउसिंग शहरी विकास, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन आदि क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2020 तक झारखंड में कोई बेघर न रहे. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है.