एशियन डेवलेपमेंट बैंक के कंट्री डायरेक्टर के साथ झारखंड सरकार की बैठक

नयी दिल्ली: एशियन डेवलपमेन्ट बैंक (एडीबी) के कंट्री डायरेक्टर श्री केनिची योकोयामा और दूसरे पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड तेजी से विकास कर रहा है. यहां आधारभूत संरचना के काम को गति देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:00 PM

नयी दिल्ली: एशियन डेवलपमेन्ट बैंक (एडीबी) के कंट्री डायरेक्टर श्री केनिची योकोयामा और दूसरे पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड तेजी से विकास कर रहा है. यहां आधारभूत संरचना के काम को गति देने में एडीबी अपनी महत्ती भूमिका निभाये.

उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखण्ड को 10-12 हजार करोड़ रुपये का सहयोग करें. इसमें सड़क, हाउसिंग शहरी विकास, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन आदि क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2020 तक झारखंड में कोई बेघर न रहे. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version